अधिगम|Learning|Psychology

अधिगम|Learning|Psychology

अधिगम का स्वरूप:-

अनुभव के कारण व्यवहार में व व्यवहार की क्षमता में होने वाले "अपेक्षाकृत स्थाई" परिवर्तन को अधिगम या सीखना कहते हैं । 

अभ्यास व अनुभव के परिणाम स्वरुप होने वाला परिवर्तन ही अधिगम है ।


अधिगम नहीं है :-

1.थकान व दवाओं के कारण होने वाला परिवर्तन अधिगम नहीं है ।

2.यह परिवर्तन अस्थाई होते हैं ।

3.आदत,औषधि,मादक-द्रव्य,भय,क्रोध ।


अधिगम की विशेषताएं :-

1.अधिगम में सदैव अनुभव सम्मिलित होता है ।

2.कभी-कभी एक बार किया गया अनुभव भी अधिगम के लिए पर्याप्त होता है ।

3.अधिगम एक अनुमानित प्रक्रिया है और निष्पादन (Performance) से भिन्न है ।

4.निष्पादन व्यक्ति का प्रेक्षित व्यवहार या अनुक्रिया है 

5.सीखना एक मानसिक प्रक्रिया(Mental Process) है ।

6.अधिगम जन्म से मृत्यु तक चलता रहता है ।

7.सीखना किसी एक स्थिति के प्रति सक्रिय प्रतिक्रिया है ।

8.अधिगम व विकास एक दूसरे के पर्याय नहीं है ।

9.अधिगम संपूर्ण जीवन चलता है ।

10.परिवर्तन है (Learning is Change)

11.सार्वभौमिक है (Learning is Universal)

12.विकास है (Learning is Development)

13.अनुकूलन है (Learning is Adjustment)

14.उद्देश्य पूर्ण व विवेकपूर्ण है (Learning Is Purposive And Intelligent)

15.अनुभवों का संगठन (Lerning Is Organisation Of Experiences)

16.सामाजिक व व्यक्तिगत होता है (Learning Is Individual And Social)

17.खोज करना है (Learning Is Descovery)

18.वातावरण की उपज है (Learning Is Product Of Environment)



सीखने को प्रभावित करने वाले कारक :-
(Factors Influence Learning)

1.विषय सामग्री (Subject Matter) 

2.शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य (Physical And Mental Health)

3.वातावरण (Atmosphere) 4.विधि (Method) 

5.इच्छा शक्ति (Will Power) 6.परिपक्वता (Maturation) 

7.समय व थकान (Time And Fatigue) 


अधिगम की महत्वपूर्ण परिभाषाएं:-

*वूडवर्थ  - सीखना विकास की प्रक्रिया है ।

Learning is process of development .

*स्किनर  - सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामान्जस्य की प्रक्रिया है ।

Learning is a process of progressive behavior adaptation.


डीशैल के अनुसार अधिगम प्रक्रिया के सोपान - 5

1.अभिप्रेरित व्यक्ति

2.मार्ग में बाधाएं 

3.विभिन्न अनुक्रियाएं 

4.सही अनुक्रिया 

5.उद्देश्य प्राप्ति





दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो ब्लॉग को FOLLOW जरूर करें और हमारा मनोबल बढ़ाए।
पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

2 comments:

Powered by Blogger.