अधिगम|Learning|Psychology
अधिगम|Learning|Psychology
अधिगम का स्वरूप:-
अनुभव के कारण व्यवहार में व व्यवहार की क्षमता में होने वाले "अपेक्षाकृत स्थाई" परिवर्तन को अधिगम या सीखना कहते हैं ।
अभ्यास व अनुभव के परिणाम स्वरुप होने वाला परिवर्तन ही अधिगम है ।
अधिगम नहीं है :-
1.थकान व दवाओं के कारण होने वाला परिवर्तन अधिगम नहीं है ।
2.यह परिवर्तन अस्थाई होते हैं ।
3.आदत,औषधि,मादक-द्रव्य,भय,क्रोध ।
अधिगम की विशेषताएं :-
1.अधिगम में सदैव अनुभव सम्मिलित होता है ।
2.कभी-कभी एक बार किया गया अनुभव भी अधिगम के लिए पर्याप्त होता है ।
3.अधिगम एक अनुमानित प्रक्रिया है और निष्पादन (Performance) से भिन्न है ।
4.निष्पादन व्यक्ति का प्रेक्षित व्यवहार या अनुक्रिया है
5.सीखना एक मानसिक प्रक्रिया(Mental Process) है ।
6.अधिगम जन्म से मृत्यु तक चलता रहता है ।
7.सीखना किसी एक स्थिति के प्रति सक्रिय प्रतिक्रिया है ।
8.अधिगम व विकास एक दूसरे के पर्याय नहीं है ।
9.अधिगम संपूर्ण जीवन चलता है ।
10.परिवर्तन है (Learning is Change)
11.सार्वभौमिक है (Learning is Universal)
12.विकास है (Learning is Development)
13.अनुकूलन है (Learning is Adjustment)
14.उद्देश्य पूर्ण व विवेकपूर्ण है (Learning Is Purposive And Intelligent)
15.अनुभवों का संगठन (Lerning Is Organisation Of Experiences)
16.सामाजिक व व्यक्तिगत होता है (Learning Is Individual And Social)
17.खोज करना है (Learning Is Descovery)
18.वातावरण की उपज है (Learning Is Product Of Environment)
सीखने को प्रभावित करने वाले कारक :-
(Factors Influence Learning)
1.विषय सामग्री (Subject Matter)
2.शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य (Physical And Mental Health)
3.वातावरण (Atmosphere) 4.विधि (Method)
5.इच्छा शक्ति (Will Power) 6.परिपक्वता (Maturation)
7.समय व थकान (Time And Fatigue)
अधिगम की महत्वपूर्ण परिभाषाएं:-
*वूडवर्थ - सीखना विकास की प्रक्रिया है ।
*स्किनर - सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामान्जस्य की प्रक्रिया है ।
Learning is a process of progressive behavior adaptation.
डीशैल के अनुसार अधिगम प्रक्रिया के सोपान - 5
1.अभिप्रेरित व्यक्ति
2.मार्ग में बाधाएं
3.विभिन्न अनुक्रियाएं
4.सही अनुक्रिया
5.उद्देश्य प्राप्ति
Blog acha hai
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteAdhigam ke bare me or video dale